हिंदू परिवारों में होने वाले विवादों के निपटारे के लिए बना हिंदू न्यायपीठ

रविवार को फर्रुखाबाद के चौक किराना बाजार में रामजानकी मंदिर में हिंदू न्यायपीठ का उद्घाटन हुआ। इसके पांच सदस्यों में तीन सदस्य स्थाई होंगे। हर शिकायकर्ता से बातचीत के आधार पर हर केस में दो पंच और नियुक्त किए जाएंगे। इनमें एक शिकायतकर्ता की जाति का होगा, जबकि दूसरा कोई संभ्रांत व्यक्ति होगा।

Update:2019-01-01 10:59 IST

कानपुर: शरिया अदालतों की तर्ज पर हिंदू महासभा ने फर्रुखाबाद जिले में हिंदू न्यायपीठ बनाई है। रविवार को इसका औपचारिक उद्घाटन हुआ। यहां हिंदू परिवारों में होने वाले विवादों का पंचों के माध्यम से निपटारा किया जाएगा। इसमें एक प्रतिनिधि शिकायतकर्ता की जाति का होगा।

ये भी पढ़ें— राजस्‍थान में कॉलेज की छात्राओं को मिलेगा फ्री में सैनिटरी नैपकिन

महासभा की फर्रुखाबाद यूनिट के उपाध्यक्ष विमलेश कुमार मिश्रा के अनुसार, इसके पीछे अदालत की अवमानना की कोई मंशा नहीं है, लेकिन देश में खुल रहीं शरिया अदालतों (दारुल कजा) का जवाब जरूर है। उन्होंने कहा कि घर के मामले बाहर जाने के पहले ही यहां सुलझ जाएं। फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है। न्यायपीठ की मंगलवार को छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें— नेशनल वॉर मेमोरियल बनकर तैयार, 25 जनवरी PM को करेंगे उद्घाटन, ये है खासियत

रविवार को फर्रुखाबाद के चौक किराना बाजार में रामजानकी मंदिर में हिंदू न्यायपीठ का उद्घाटन हुआ। इसके पांच सदस्यों में तीन सदस्य स्थाई होंगे। हर शिकायकर्ता से बातचीत के आधार पर हर केस में दो पंच और नियुक्त किए जाएंगे। इनमें एक शिकायतकर्ता की जाति का होगा, जबकि दूसरा कोई संभ्रांत व्यक्ति होगा।

Tags:    

Similar News