सावधान! आपको भी मिल सकता है उल्‍टी वाला कंबल, इस गांधीगीरी से करें बचाव

Update:2018-07-13 15:30 IST

कानपुर: अगर आप भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भारतीय रेल की सुविधा लेते हों। तो महाशय ये खास खबर सिर्फ आपके लिए ही है। क्‍या पता आप एसी का टिकट लेकर सुविधा भरी यात्रा के सपने संजोए हों, और ट्रेन में आपका आमना सामना उल्‍टी वाले कंबल से हो जाए। तब आप क्‍या करेंगे। जी हां, ऐसा ही एक वाकया जिले के पुनीत चावला के साथ हुआ। ये महाशय भी एसी क्‍लास में सफर कर रहे थे। तभी इन्‍हें अटेंडेंट ने उल्‍टी से सना कंबल दे दिया। अचानक मिले इस कंबल को बदलने के लिए पुनीत ने ट्रेन के एक कोने से दूसरे कोने तक सरपट दौड़ लगा दी। लेकिन उनको सफलता हाथ नहीं लगी।इसके बाद उन्‍होंने एक खास गांधीगीरी का सहारा लिया।

रजिस्‍टर में दर्ज की तंज भरी कंप्‍लेन

पुनीत चावला ने शिकायत पुस्तिका में गांधीगीरी वाले अंदाज में शिकायत दर्ज कर रेलवे को आईना दिखाने का काम किया हैl उन्‍होंने बड़े ही सौम्य और विनम्र भाव से शिकायत रजिस्टर में अपनी बात कही हैl पुनीत ने लिखा है कि मुझे उल्टी वाला कम्बल देकर मेरा स्वागत किया है, इस स्वागत से मैं बहुत खुश हूँl क्या ऐसे ही स्वच्छ भारत अभियान चलेगाl यात्री की यह शिकायत अपने आप में रेलवे की खामियों को गिनाने का काम कर रही हैl

लुधियाना से कानपुर आ रहे थे पुनीत

नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित कौशलपुरी में रहने वाले पुनीत चावला बीते बुधवार को लुधियाना से कानपुर आ रहे थेl पुनीत चावला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के ए-01 कोच में बैठे थेl सफ़र के दौरान उन्हें रात के वक्त कम्बल दिया गया था, जिसमें किसी ने उल्टी कर दी थीl

पुनीत ने जब कम्बल देखा तो उन्होंने कोच अटेंडेंट से इसकी शिकायत की, लेकिन शिकायत के बाद भी कम्बल नहीं बदला गयाl वो कम्बल लेकर कई बार इधर उधर भटकते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नही हुई l मजबूरी में उन्हें बिना कम्बल के ही रात बितानी पड़ी, जब वो कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पहुंचे, तो उन्होंने गार्ड के पास रखे शिकायत रजिस्टर में अपने मन की बात लिख डाली।

Tags:    

Similar News