दारुल उलूम का छात्रों को निर्देश गणतंत्र दिवस पर ट्रेनों में न करें सफर, ये है वजह
दारुल उलूम देवबंद के दारुल इकामा के नाजिम (छात्रावास प्रभारी) मौलाना मुनीरउद्दीन कासमी ने तलबा के लिए चस्पा नोटिस में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर वह गैर जरुरी यात्रा से बचें।
सहारनपुर: इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम अपने छात्रों को हमेशा कुछ न कुछ हिदायत देता रहा है। इस बार वह राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर तलबा को हिदायत जारी करते हुए अनावश्यक यात्रा करने से मना किया है। साथ ही तलबा को हिदायत देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान ना तो किसी बहस में पड़े और ना ही इस दौरान किसी बहस में शामिल हों।
ये भी पढ़ें— UN: माली में शांति स्थापना मिशन के शिविर पर आतंकी हमला, 10 की मौत 25 घायल
दारुल उलूम देवबंद के दारुल इकामा के नाजिम (छात्रावास प्रभारी) मौलाना मुनीरउद्दीन कासमी ने तलबा के लिए चस्पा नोटिस में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर वह गैर जरुरी यात्रा से बचें।
उन्होंने कहा कि इस दिन की संस्था में छुट्टी होने के चलते वह आसपास के क्षेत्रों में घुमने के लिए जाते हैं। लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस शनिवार को होने के चलते और दारुल उलूम की छुट्टी शुक्रवार को होने से दो दिनों की छुट्टी होने से आसपास के क्षेत्रों में मिलने जाने को सफर ना करें। क्योंकि इन दिनों में जहां ट्रेनों और बसों में भीड़ होगी वहीं अक्सर किसी बात को लेकर बहस हो जाने की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसमे अक्सर मारपीट की नौबत हो जाना तक देखा गया है।
ये भी पढ़ें— वर्ष 2019 का पहला चंद्रगहण आज, जानें क्या करें और क्या न करें?
जारी नोटिस में तलबा को हिदायत करते हुए कहा गया कि अगर जरूरत के अनुसार यात्रा करनी पड़ी तो वह इस दौरान किसी बहस का हिस्सा ना बने और यात्रा पूरी कर दारुल उलूम वापसी करें। नोटिस में कहा कि इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा कारणों से अधिक चैकिंग की अत्याधिक व्यवस्था होती है जिसके चलते अक्सर परेशानियों का कारण बन जाता है।
ये भी पढ़ें— इन लोगों को मिलेगा सवर्ण आरक्षण का लाभ, 1 फरवरी से होगा लागू