Kannauj Yoga Day News: दिव्यांग किशोर ने समझायी योग की महत्ता, Yoga Video Viral

दिव्यांग गोपाल अपना सारा काम हाथों की जगह पैरों से करता है और वह पैरों के द्वारा बढ़िया पेंटिंग भी बनाता है

Written By :  Pankaj Srivastava
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-06-21 16:49 IST

Kannauj Yoga Day News: सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कन्नौज में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दोनों हाथों से दिव्यांग एक किशोर योग कर रहा है। दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी वह योग करके लोगों को संदेश दे रहा है कि योग करने से आप निरोग बनेंगे और सभी को योग करना चाहिए। वहीं उसका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग के प्रति दिए गए संदेश का उस पर बड़ा असर पड़ा और वह प्रतिदिन योग करता है। और लोगों को योग करनेे को प्रेरित कर रहा है।

दोनों हाथों से दिव्यांग गोपाल योग करता हुआ pic(social media)

बताते चलें कि कन्नौज जिले के कस्बा जलालाबाद का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर गोपाल दोनों हाथों से दिव्यांग है। उसके बावजूद भी उसके हौसलों में कोई कमी नजर नहीं आती है। बचपन में ही गेंद खेलते वक्त गोपाल ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया था। जिसके चलते उसने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे । उसके बाद से गोपाल ने खुद को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्वयं अपने काम करने शुरू दिए। बताते चलें कि गोपाल अपना सारा काम हाथों की जगह पैरों से करता है और वह पैरों के द्वारा बढ़िया पेंटिंग भी तैयार करता है। गोपाल की माने तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग पर दिए गए संदेश का उस पर बड़ा असर हुआ और वह प्रतिदिन योग करता है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गोपाल ने योग करके लोगों को यह संदेश दिया कि यदि आप योग करेंगे तो आप स्वस्थ्य और निरोगी बनेंगे। साथ ही आपके शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहेगी। नित्य प्रतिदिन सभी को योग करना चाहिए ।

Tags:    

Similar News