IPS अमिताभ ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, जांच करने जाएंगे मथुरा

Update: 2016-06-04 18:06 GMT

लखनऊः हाल ही में कैट के आदेश पर बहाल हुए आईपीएस अमिताभ ठाकुर फिर यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। इस बार उन्होंने एलान किया है कि निजी तौर पर वह मथुरा जाकर वहां हुई घटना की जांच करेंगे। बता दें कि इस मामले को लेकर अमिताभ ने पहले भी फेसबुक पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधा था।

अमिताभ ने क्या लिखा?

-अमिताभ ठाकुर ने मथुरा जाने की तैयारी कर ली है।

-इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी।

-लिखा, 'व्यक्तिगत स्तर पर जांच करूंगा, ताकि असली गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई में योगदान दे सकूं।'

-सूत्रों के मुताबिक अमिताभ अगर मथुरा गए तो ऐसे मामले सामने आ सकते हैं, जिन्हें सरकार छिपा रही है।

अमिताभ ने क्या की थी मांग?

-जवाहर बाग के शहीद अफसरों के परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग की थी।

-परिवारों के दो-दो सदस्यों को नौकरी देने की भी मांग की थी।

-प्रतापगढ़ में शहीद हुए डीएसपी जिया-उल हक के परिवार को मिले मदद जैसी मदद देने की मांग।

सस्पेंशन के दौरान ये भी था आरोप

-अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड किए जाने पर सपा सरकार ने लगाया था आरोप।

-इधर-उधर जांच करने जाने को भी सरकार ने आधार बनाया था।

-अमिताभ ने कहा था कि व्यक्तिगत तौर पर कोई भी कर सकता है जांच।

Tags:    

Similar News