कानपुर : लेडी सिंघम सोनिया ने किया बदलाव, 205 पुलिसवालों का बदला कार्यक्षेत्र
कानपुर : लम्बे समय से एक ही थाने में डटे पुलिसकर्मी के कार्यक्षेत्र में एसएसपी ने बदलाव किया है, साथ ही थानों में पुलिस की कमी को देखते हुए 58 पुलिस कर्मियों की नई तैनाती की गई है।
डीआईजी/एसएसपी सोनिया सिंह के आदेश पर शहर भर के थानों और पुलिस लाइन में तैनात 205 पुलिसवालों का ट्रांसफर किया गया। शहर की कोतवाली से 10, कलक्टरगंज से चार, हरबंश मोहाल से पांच, अनवरगंज से दो, रायपुरवा से तीन, बेकनगंज और छावनी से एक, चकेरी से 14, रेलबाजार से दो, बजरिया से दो, कल्याणपुर से चार पनकी से दो, बिठूर से एक, स्वरूपनगर से चार, काकादेव से एक, ग्वालटोली से तीन, कोहना से दो, बाबूपुरवा से सात, जूही से दो, किदवई नगर से एक, गोविन्दनगर से चार, नौबस्ता से चार, बर्रा से दो, नजीराबाद से चार, फजलगंज से दो, अर्मापुर से तीन, बिल्हौर से पांच, चौबेपुर से दो, शिवराजपुर से दो, महाराजपुर से तीन, नर्वल से एक, सचेंडी से दो, घाटमपुर 18, सजेती से एक, विधनू से नौ, ककवन से दो, पासपोर्ट सेल से एक, अभियोजन कार्यालय से 11 पुलिस कर्मियों को शहर के अलग-अलग थानों में ट्रांसफर किया गया। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात 58 सिपाहियों को शहर के थानों में तैनात किया गया है।