क्या CMS को मिल रहा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का संरक्षण? नहीं हो रही है कार्रवाई
इलाहाबाद: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की शह पर जिला अस्पताल, मिर्जापुर के सीएमएस कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। मंत्री के संरक्षण के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह बात मिर्जापुर के पत्रकार ओमप्रकाश मिश्र ने एक जनहित याचिका दाखिल कर अपने अधिवक्ता के मार्फत हाईकोर्ट में बताया।
कोर्ट ने मामले की गंभीरता और लगाए गए आरोपों को देखते हुए याची पत्रकार को कहा है, कि वह अपनी बात प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण के सामने रिपोर्ट के जरिए रखें। जिस पर प्रमुख सचिव विचार कर आदेश जारी करें।
यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रमनाथ व न्यायमूर्ति केपी सिंह की अवकाशकालीन खण्डपीठ ने मिर्जापुर के पत्रकार ओम प्रकाश मिश्र की दाखिल जनहित याचिका पर दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि जिला अस्पताल मिर्जापुर के अधीक्षक की मनमानी पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हो रही है। सीएमएस को केन्द्रीय गृहमंत्री का संरक्षण प्राप्त है। कहा गया था, कि शिकायतों की एक कमेटी ने जांच कर रिपोर्ट भी सौंपी है। उसके बावजूद किसी प्रकार की कोई सुनवाई सरकार के स्तर पर नहीं हो रहा है।
हाईकोर्ट ने याची को अपनी शिकायत प्रमुख सचिव मेडिकल हेल्थ व फेमिली वेलफेयर से करने की छूट दी है। कोर्ट ने कहा कि शिकायत मिलने पर प्रमुख सचिव कार्यवाही करें। डॉक्टरों व जिला अस्पताल कर्मियों के उत्पीड़न से आक्रोश फैला है।