पूर्व विधायक जय चौबे ने सपा नेताओं के साथ काशीराम जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए दी श्रद्धांजलि
खलीलाबाद से पूर्व विधायक जय चौबे ने अपने कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ काशीराम जयंती पर श्रद्धांजलि दी।;
Sant Kabir Nagar: दलितों वंचितों एवं शोषितों की आवाज को बुलंद करने वाले मान्यवर कांशीराम जी की जयंती आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई खलीलाबाद से पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के नेता जय चौबे ने समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ काशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने सैकड़ों महिलाओं में वस्त्र का वितरण करते हुए कांशीराम जी को याद किया।
आपको बता दें कि दलित और वंचितों की आवाज को बुलंद करने वाले काशीराम जी की जयंती आज पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सैकड़ों महिलाओं में वस्त्र का वितरण
इसी क्रम में खलीलाबाद से पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने अपने कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ काशीराम जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया काशीराम जी की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जय चौबे ने श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने काशीराम जी के जयंती के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं में वस्त्र का वितरण करते किया। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि कांशीराम जी दलित शोषित और वंचितों की प्रखर आवाज थे और हां लड़ाई लड़ने का काम करते थे।
ऐसे जननायक को हमें भूलना नहीं चाहिए उनकी जयंती पर आज उनको श्रद्धांजलि देते हुए सैकड़ों महिलाओं में वस्त्र का वितरण करते हुए काशीराम जी की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद अहमद ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र यादव ,सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, फजल,मुस्तफा, शमशेर अली, अब्दुल्लाह खान, सुभाष तिवारी, श्याम विश्वकर्मा, अवधेश सिंह ,मयंक सिंह , प्रदीप गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।