हॉस्पिटल में भर्ती कैदी की मौत, डॉक्टर ने कहा-डेड बॉडी लाए थे जेलकर्मी

Update:2016-05-11 20:33 IST

बहराइच: डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन एक बार फिर कठघरे में है। जेल प्रशासन का दावा है, कि कैदी को तबीयत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों का कहना है, कि हॉस्पिटल आने से पहले ही कैदी की मौत हो चुकी थी।

जेल प्रशासन का दावा

-जेल प्रशासन का कहना है कि बुधवार दोपहर अचानक कैदी ननकू की तबीयत खराब हो गई।

-ननकू को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

-जेल सुपरिंटेंडेंट का कहना है कि उसे सीने में दर्द था, और शायद हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है।

-शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, गुरुवार को होने वाले पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

-जेल प्रशासन ने मामले की जुडीशियल इन्क्वायरी के लिए भी लिखा है।

संदेह के बीज

-ननकू की मौत हॉस्पिटल के बयान के बाद संदेहों में घिर गई है।

-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर पारितोष मिश्रा ने बताया कि हॉस्पिटल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

-थाना मलहीपुर के चिरैया गांव का ननकू छह महीने से जेल में था।

-उसे रिसिया पुलिस ने एक कट्टे और चरस के साथ गिरफ्तार बताया था।

Tags:    

Similar News