बढ़ते कोरोना पर जालौन प्रशासन सख्त, धर्म गुरुओं के साथ की बैठक

जिलाधिकारी जालौन ने बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है।

Published By :  Shraddha
Report By :  Afsar Haq
Update:2021-04-12 17:23 IST

जालौन जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक 

जालौन : जिलाधिकारी जालौन ने बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता। धर्म गुरुओं व आम जन मानस से अपील कर covid 19 प्रोटोकॉल का पालन करे।

रमजान मुबारक एवं नवरात्रि को देखते हुए धर्म स्थलों पर स्कैनर एवं सैनिटाइजर इस्तेमाल के साथ भीड इकट्ठे ना हो इसके लिए सभी धर्म गुरुओं से जिला अधिकारी ने अपील की उसके बाद जमीनी हकीकत जानने के लिए सड़क पर उतरे डीएम और एसपी ने लोगों से मास्क लगाने की अपील साथ पूरे लाव लश्कर के साथ शहर में पैदल निकल देखी वस्तुतः स्थिति। लोगों के मास्क न लगाने पर संबंधित अधिकारियों पर जताई नाराजगी।

कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निर्देशित किया

आपको बता दें कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने हाई लेवल मीटिंग कर सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निर्देशित किया था। इसी सिलसिले में उरई शहर की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह उरई शहर के शहीद भगत सिंह चौराहा पहुंचे।

जालौन जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक 

मास्क लगाने की अपील की

जहां पर उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की साथ ही उन्होंने मास्क का वितरण भी किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए काम होने पर ही वह मार्केट में निकले। वहीं जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन का कहना है कि अस्पतालों में निरंतर कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और स्थितियां गंभीर हैं ऐसे में लोगों को 2 गज दूरी व मास्क का प्रयोग करना है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके और जिनकी उम्र 45 के पार हो चुकी है वह जिला अस्पताल या अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोनावायरस का टीका अवश्य लगवा दें। इस महामारी से बचा जा सके उन्होंने साथ ही कहा है कि जनपद में धारा 144 लागू है 5 या 5 से अधिक लोग एक साथ इकट्ठा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News