नहर में डूबने से हुयी किशोर की मौत, मचा कोहराम
तीन अन्य साथियों के साथ नहाने गया था किशोर, पानी का बहाव तेज होने से हुआ हादसा;
जालौन। अपने मित्रों के साथ नहर में नहाने गये 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। नहर में तेज बहाव होने के कारण युवक अपने को संभाल नहीं पाया जिससे वह बहता चला गया। उसके साथी जबतक कुछ समझ पाते काफी देर हो चुकी थी, पानी का बहाव इतना तेज था कि साथ गये मित्र उसे बचा नहीं पाए। मित्रों की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे। लोगों की मदद से नहर में कूदकर युवक की खोजबीन हुई। आनन फानन में युवक को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दे घटना जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के काली देवी मंदिर के पास से निकली नहर की है। कोंच नगर के लाजपत नगर के रहने वाले मोहम्मद नासिर का 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हस्सन अपने 3 अन्य साथियों के साथ नहर में नहाने के लिये गया हुआ था। जहां वह नहाते समय तेज बहाव के चलते पानी में डूबने लगा। इस घटना को उसके साथियों ने देखा तो वह डर गए और उसे बचाने की कोशिया की मगर बचा नहीं पाए। परिजनों को सूचना मिलते ही अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। आस-पड़ोस के लोगों की मदद से नहर में कूदकर खोजबीन की, कई घंटे की मशक्कत के बाद हस्सन को खोज निकाला। जिसे आनन-फानन में परिजन इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।