Jalaun News : कार का टायर फटने से हुआ हादसा, 13 लोग घायल
Jalaun News : जालौन में गुरुवार को तेज रफ्तार कार का टायर फटने से हादसा हो गया है, जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं।;
Jalaun News : प्रदेश के जालौन में एट थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया है, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी साइड से आ रही कार से भिड़ गई। इस हादसे में करीब 13 लोग घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को झांसी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जालौन के एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे गिरथान के नजदीक झांसी से आ रही विटारा कार का अचानक अगला टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी साइड से आ रही अर्टिगा कार से टकरा गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में विटारा कार सवार गौरव, विनय जॉन, स्टेनी जॉन, जॉन पेटिक, कशिश, सुनीता निवासी झांसी घायल हो गए हैं। वहीं, उरई से झांसी जा रहे अर्टिका कार सवार चालक राम लखन, राजेश, अशोक, राजदीप, त्रिलोकी सिंह, देवेंद्र, मनोज भी हादसे में घायल हो गए है। हादसा होते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे की एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जॉइंट मजिस्ट्रेट नेहा एवं नायब तहसीलदार रोहन भी मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने हादसे की जानकारी ली। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे हटवाकर यातायात को बहाल कर दिया गया है।