Jalaun News: रात का खाना खाने के बाद कस्तूरबा की छात्राओं की हालत बिगड़ी, एक की मौत से हड़कम्प

Jalaun News: जानकारी के अनुसार जालौन के एट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिंडारी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छाया पुत्री मुलायम सिंह अहिरबार उम्र 13 वर्ष संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया रहा है कि वह कक्षा छह छात्रा थी।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-12-07 19:37 IST

Jalaun News ( Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन में कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की उस समय हालत बिगड़ने लगी, जब खाना खाकर सो गई थीं। विद्यालय में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें दवा देकर आराम करने के लिए कहा, लेकिन सुबह फिर से छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गई और उन्हें ले जाकर पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। एक की हालत नाजुक होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना लगते ही कस्तूरबा में हड़कंप मच गया और कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए, वहीं खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जालौन के एट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिंडारी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छाया पुत्री मुलायम सिंह अहिरबार उम्र 13 वर्ष संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया रहा है कि वह कक्षा छह छात्रा थी। पिछले वर्ष विद्यालय में दाखिला लिया था। उसका पैतृक गांव भरसूडा है। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद कई छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गई, जहां रात में उनको दवा देकर आराम करने के लिए कहा गया। छाया की सुबह होकर फिर से तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत खराब होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कुछ लोगों का कहना है कि छात्रा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिसमें स्टॉफ की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई।

लोगों को कहना है कि 11 से 12 लोगों का स्टॉप है रात्रि में कोई रुकता नहीं। बच्चों को छोड़कर सब चले जाते हैं, जब छाया की हालत सीरियस हो गई, तब विद्यालय की प्राचार्य सुषमा स्वर्णकार और सहयोगी पीएससी पिंडारी में गए, जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने कस्तूरबा स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Tags:    

Similar News