Jalaun News: छुट्टी पर आए आइटीबीपी जवान की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत

Jalaun News: छुट्टी से वापस लौटे आईटीबीपी के जवान की मॉर्निंग वॉक के दौरान जमीन पर गिरकर मौत हो गई। मौत की सूचना लगते ही घर में कोहराम मच गया।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-21 15:56 IST

jalaun news

Jalaun News: जालौन में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब छुट्टी से वापस लौटे आईटीबीपी के जवान की मॉर्निंग वॉक के दौरान जमीन पर गिरकर मौत हो गई। मौत की सूचना लगते ही घर में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी तत्काल आईटीबीपी के अधिकारियों को दी गयी। सूचना पाकर वह भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि कल ही शाम को छुट्टी लेकर पत्नी को अस्पताल में दिखाने के लिए घर आया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन की कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव पारेन में दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। छुट्टी पर आए आईटीबीपी के जवान राहुल पाल उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र मरजाद सिंह निवासी पारेन की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। राहुल कल शाम ही छुट्टी पर अपने घर पहुंचे थे क्योंकि उनकी पत्नी दीक्षा उम्र करीब 22 वर्ष को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सुबह गांव में मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें कुठौंद अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया। लेकिन जांच के दौरान डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मेडिकल जांच में उनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। राहुल की शादी को केवल एक वर्ष हुआ था और वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। उनकी मां विमलेश, जो बहू के साथ जिला अस्पताल में मौजूद हैं, इस दुखद घटना से पूरी तरह स्तब्ध और दुखी हैं। राहुल की असमय मृत्यु की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

आईटीबीपी में गुवाहाटी में तैनात राहुल के वरिष्ठ अधिकारियों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया जाएगा। यह घटना ने केवल उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है। हर कोई जवान की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहा है और परिवार के प्रति संवेदनाएं जता रहा है।

Tags:    

Similar News