Jalaun News: हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से घुसे बाइक सवार, दो की मौत, एक घायल
Jalaun News: हादसा होते ही स्टेट हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ।;
Jalaun News: जालौन में सुबह के वक्त एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां स्टेट हाईवे पर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दो युवकों को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां पर एक युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज उरई में मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।
ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक सवार की टक्कर
जालौन में सुबह के वक्त कोहरा का सितम देखने को मिला जहां जालौन से गांव जा रहे बाइक सवार युवक जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर गुजर रहे थे। इस दौरान आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक सवार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक चालक शरीफ पुत्र स्व0 मुमताज खां उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम जगनेवा थाना व जिला जालौन की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा होते ही स्टेट हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है । जहां पर हालत नाजुक होने पर उन्हें केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर चमकू पुत्र रफीक उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम गिघौसा थाना जालौन जनपद जालौन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वहीं सूरे पुत्र सलीम निवासी गण ग्राम गिधोसा थाना व जिला जालौन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो-रो का बुरा हाल है।