Jalaun News: सड़क के बीच खुदी पड़ी पुलिया में गिरे बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा घायल

Jalaun News: ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल गौरीशंकर को तत्काल सीएचसी कोंच में भर्ती कराया।

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-02 14:08 IST

सड़क के बीच खुदी पड़ी पुलिया में गिरे बाइक सवार  (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में एक बार फिर लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई जहां सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया को खोद डालने की वजह से रात में घर वापस जाते समय बाइक सवार गिर पड़े, जिससे वह घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहेगीरों को पुलिया में रोशनी दिखी जहां बाइक सवार गिरे हुए थे। उन्होंने हादसे की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला जहां पर एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार जलौन की कैलिया मार्ग पर बनी सड़क के बीच- बीच में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलियाओं का भी निर्माण चल रहा है। निर्माणाधीन पुलिया के आस पास संकेत न लगे होने से पुलिया लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

सड़क पर खुदी पड़ी गहरी पुलियां में बाइक सहित गिरे 

बुधवार की शाम कैलिया निवासी संदीप कुशवाहा (25) अपने पड़ोसी गौरीशंकर पंचाल के साथ बाइक से अपने साले रिंकू को कोंच छोड़कर कर वापिस कैलिया लौटते समय ग्राम देवगांव के बीच सड़क पर खुदी पड़ी गहरी पुलियां में बाइक सहित दोनों सवार चले गए। कुछ देर बाद राहगीरों ने पुलिया में रोशनी देखा तो घायल पड़े गौरीशंकर ने बाहर निकालने की गुहार लगाई। सूचना पर एसओ राजीव कुमार वैस पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया जिसमें संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घायल गौरीशंकर को तत्काल सीएचसी कोंच में भर्ती कराया और संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को सीएचसी से प्रार्थमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि गौरीशंकर के दोनों पैरों में फैक्चर है। एसओ कैलिया का कहना है कि बाइक खुदी पड़ी पुलियां में गिरने से हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags:    

Similar News