Jalaun News: बिना हेलमेट बाइक सवारों का पहले माला पहनाकर स्वागत, फिर ऐसे दी नसीहत

Jalaun News: सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा कानपुर झांसी हाईवे पर वने एट टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग/गलत नम्बर प्लेट, बिना एच.एस.आर.पी. प्लेट लगे वाहन, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवम् बिना रेट्र रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों की चेकिंग की गयी

Report :  Afsar Haq
Update:2024-10-06 15:51 IST

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में सड़क सुरक्षा पखवारे के तहत उपसंभागीय परिवहन अधिकारियों ने झांसी कानपुर हाईवे पर बने टोल पर ट्रक एवं बाइक चालकों का सीट बैल्ट व हेलमेट न पहनने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। फिर जागरुक करते हुए कहा कि सफर के दौरान हेलमेट सिल्वर का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि आपकी जान बहुत ही अनमोल है। घर से निकलने के बाद आपके परिजन आपकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं। वहीं सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों चालकों को भी नसीहत दी।

जालौन में शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा कानपुर झांसी हाईवे पर वने एट टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग/गलत नम्बर प्लेट, बिना एच.एस.आर.पी. प्लेट लगे वाहन, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवम् बिना रेट्र रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरुक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी व जागरुक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में एट टोल प्लाजा के सीनियर मैनेजर के0के0 शुक्ला व मैनेजर दीपेन्द्र भार्गव व एट टोल प्लाजा के अन्य कर्मी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु सलाह दी गयी व जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालित करते पाये गये उनको फूल देकर व माला पहनाकर खर्चा ग्रुप करते हुए परिवहन विभाग की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें व वाहन का संचालन करते समय वाहन नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें।

Tags:    

Similar News