Jalaun News: स्कूल परिसर में बस बैक करते समय एक छात्रा की दबकर मौत, मचा हड़कंप
Jalaun News: हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधक आनन फानन में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;
Jalaun News: जालौन में सुबह के वक्त एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां स्कूल परिसर में बस बैक करते समय एक छात्रा बस की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद स्कूल परिसर में दहसत फैल गई और आनन फानन में स्कूल प्रबंधक उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी परिजनों को लगी तो वह भी अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार जालौन की उरई शहर कोतवाली में बने क्रिश्चियन स्कूल सेकंड हार्ड सेंट्रल एकेडमी परिसर के अंदर उस समय हड़कंप मच गया जब बस चालक परिसर के अंदर बस को मोड़ते समय बस की चपेट में कक्षा 2 की छात्रा राधिका 7 वर्ष चपेट में आ गई। जिससे उसकी दर्दनाक घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधक आनन फानन में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी ली।
रोते बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे
वहीं हादसे की जानकारी परिजनों को लगी तो वह भी रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी सदर उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूल की बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई है। चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों की ओर से तहसील मिलने के बाद बस और चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।