Jalaun News: थाना समाधान दिवस पर डीआईजी संग कमिश्नर ने सुनी जनसमस्याएं, निस्तारण के लिए दिए निर्देश

Jalaun News: जालौन पहुंचे कमिश्नर व डीआईजी ने एट थाना दिवस पर सुनी शिकायत दो का मौके पर किया निस्तारण किया वही नगर मे पैदल मार्च, कर सर्राफा व्यापारियों से किया संवाद;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-10-26 15:32 IST

Jalaun News ( Pic- News Track)

Jalaun News: जालौन झांसी मंडल के कमिश्नर व डीआईजी ने एट कोतवाली में थाना दिवस में फरियादें सुनी। जहां आठ फरियादियो द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके बाद उन्होंने धनतेरस व दिवाली के त्योहार को लेकर नगर में पैदल मार्च किया जहां उन्होंने व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया इसके साथ उन्होंने कहा कि किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते तत्काल पुलिस की मदद लें।

जालौन मे शनिवार को एट थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर झांसी मंडल के कमिश्नर विमल दुबे वह डीआईजी कला निधि नैथानी एट कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना इस दौरान आठ शिकायत दर्ज कराई गई जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।

वहीं कमिश्नर व डीआईजी ने नगर में पैदल मार्च किया पैदल मार्च करते हुए उन्होंने जनता से भी संवाद किया जनता संवाद करते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली की  जानकारी ली ।इसके बाद वह नगर के सराफा बाजार पहुंचे जहां उन्होंने व्यापारियों से संवाद करते हुए धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर बातचीत की वहीं उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दे वही बैंक में धन जमा करते समय या निकासी के करते समय पुलिस की मदद व्यापारी ले सकते हैं ।उन्होंने लोगों से दीपावली पर शांतिपुर व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार नायब तहसीलदार हरदीप सिंह एवं क्षेत्र के लेखपाल एवं दरोगा मौके पर उपस्थित रहे ।


Tags:    

Similar News