Jalaun News: ठेकेदार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Jalaun News: घटना की सुचना मिलते ही क्षेत्राधिकार प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-20 12:10 IST

भाजपा नेता एवं ठेकेदार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या  (फोटो: सोशल मीडिया )

Jalaun News: जालौन में सनसनीखेज एक मामला सामने आया जहां भाजपा नेता एवं ठेकेदार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या करली। आवाज सुनकर पिता और मां कमरे में पहुंचे और पुत्र को खून से लथपथ देखा तो चीख पुकार मच गई जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भाजपा नेता को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। सूचना लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता का पत्नी से विवाह चल रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

जानकारी के अनुसार जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी आकाश पहारिया 40 पुत्र अवधेश पहारिया ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से रात को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमरे में गोली की आवाज सुनकर पिता अवदेश और मां ममता कमरे में पहुंची जहां पर उन्होंने आकाश को खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा तो चखी पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, और तत्काल उसे वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि आकाश पहारिया का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था और 2 माह के लगभग से वह मायके में रह रही थी। रात में फोन पर बात करने के बाद उसने यह कदम उठाया है।

पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस

वही सूचना लगते ही क्षेत्राधिकार प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि भाजपा नेता ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है। वहीं मृतक मूल रूप से ग्राम अंडा का रहने वाला था और वह कोच में रहकर ठेकेदारी वह भाजपा में सक्रिय राजनीति करता था।

Tags:    

Similar News