Jalaun News: GIC के खेल मैदान में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Jalaun News: माधौगढ़ कोतवाली अन्तर्गत खेल ग्राउंड में मंगलवार सुबह मॉर्निंग पर निकले लोगों ने खून से लथपथ युवक का शव देखा। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-11-19 13:48 IST

जीआईसी के खेल मैदान में मिला युवक का शव (न्यूजट्रैक)

Jalaun News: जिले के माधौगढ़ कोतवाली अन्तर्गत खेल ग्राउंड में मंगलवार सुबह मॉर्निंग पर निकले लोगों ने खून से लथपथ युवक का शव देखा। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की षिनाख्त कर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। मृतक के परिजनों बताया कि वह देर शाम घर से निकला था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। वहीं घटनास्थल के पास शराब की बोतल भी मिली है। जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन की माधौगढ़ कोतवाली के बंगरा चौकी क्षेत्र में जीआईसी कॉलेज के खेल मैदान में उस समय हड़कंप मच गया जब आसपास के लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए खेल मैदान में पहुंचे। जहां पर उन्हें एक युवक का शव रक्त रंजित हालत में पडा हुआ दिखाई दिया। तो वहां पर दहशत फैल गई तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की शिनाख्त गौरव तिवारी पुत्र रामदत्त तिवारी निवासी गरेडना के रूप में हुई। इसकी तत्काल परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह कल शाम को बंगरा जाने के लिए घर से कहकर निकला था और रात में वापस नहीं आया बहुत खोज भी इनकी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला सुबह उनको जानकारी हुई है। वहीं पुलिस ने आलाधिकारियों को घटना की जानकारी देकर फॉरेंसिक टीम को मौके पर वुलाया। जहां पर उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करके सबूत को इकट्ठा किया। घटनास्थल पर पत्थर एवं बाइक बरामद हुई है। इससे आशंका लगाई जा रही है कि दोस्तों के साथ यहां पर पार्टी होने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें युवक की पत्थर से कूंच कर हत्या कर दी। वही क्षेत्राधिकार राम सिंह यादव का कहना है कि उन्हें की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें पुलिस जांच पडताल कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News