Jalaun News: अब नहीं भटकना पड़ेगा, DM ने किसानों के ट्रांसफार्मर बदलने के दिए सख्त निर्देश
Jalaun News: डीएम ने बिंदुवार ट्रांसफार्मर के बारे में जानकारी हासिल कर कहा कि किसानों को दिए जाने वाले ट्रांसफार्मर में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में जिलाधिकारी 132 विद्युत उपकेंद्र पर बने ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, डीएम को देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने बिंदुवार ट्रांसफार्मर के बारे में जानकारी हासिल कर कहा कि किसानों को दिए जाने वाले ट्रांसफार्मर में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसानों के आने वाले ट्रांसफार्मर को तुरंत सही करके वापस करें, जिससे वह समय रहते सिंचाई का काम कर सकें। सहायक अभियंता ट्रांसफार्मर वर्कशॉप, को अनुपस्थित पाया, जिस पर उन्होंने उनका वेतन रोकने का आदेश दिया।
DM ने किसानों के खराब ट्रांसफार्मर को लेकर दिए निर्देश
उरई में मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का औचक निरीक्षण कर वहां की मरम्मत प्रक्रिया की गुणवत्ता परखते हुए अधिकारियों को कड़ी हिदायतें दीं। DM ने किसानों के खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया, ताकि वे समय पर सिंचाई कर सकें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जानकारी दी गई कि वर्कशॉप में 199 खराब ट्रांसफार्मर रखे गए हैं, जिनमें से अब तक 80 ट्रांसफार्मर रिपेयर किए जा चुके हैं। एक दिन में केवल 25 ट्रांसफार्मर की मरम्मत किये जा रहे है, जिससे प्रक्रिया में धीमी गति देखी जा रही है। जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर मनोज को तैनात करते हुए खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत को दो शिफ्टों में करने का आदेश दिया, ताकि प्रगति में सुधार किया जा सके। वर्कशाप उरई में उपस्थित निजी नलकूप उपभोक्ताओं को आज ही 24 ट्रांसफार्मर वितरित किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता ट्रांसफार्मर वर्कशॉप, जगदीश प्रसाद को अनुपस्थित पाया, जिस पर उन्होंने उनका वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को ट्रांसफार्मर रोस्टर के अनुसार 48 व 72 घंटे के भीतर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे अपनी सिंचाई कार्यों में कोई बाधा न महसूस करें। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर मनोज, अधिशाषी अभियंता विधुत प्रथम जितेंद्र नाथ, सहित आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।