Jalaun News: मवेशी के सड़क पर आने से बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, युवक की मौके पर ही मौत, दोस्त घायल

Jalaun News: अपने दोस्त के साथ काम निपटाकर घर वापस आ रहे युवक की बाइक सड़क पर आ गए मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में चली गई, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-11-17 20:59 IST

 Jalaun News ( Pic- Social- Media)

Jalaun News: जालौन में देर शाम एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। अपने दोस्त के साथ काम निपटाकर घर वापस आ रहे युवक की बाइक सड़क पर आ गए मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में चली गई, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार जालौन के कदौरा थाने के कस्बा के मुहल्ला इस्लामाबाद निवासी अंकित चौहान पुत्र पप्पू 24 वर्ष अपने दोस्त नैतिक पुत्र किशन कुमार के साथ किशन की बाईक से सरीला से कदौरा घर आ रहा था, तभी जलालपुर के पास अन्ना मवेशी को बचाने के चक्कर मे बाईक अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में चली गई। हादसे के बाद सड़क पर अपना तफरी मच गई वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर घायलों को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।

दोस्त नैतिक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं जलालपुर थाना पुलिस का कहना है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर कदौरा आ रहे थे, जिनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में बेतवा पुल के पास खाई में चली गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई दोस्त घायल हो गया जिसे सीएचसी कदौरा से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे जिनके रो रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News