Jalaun News: कपड़े की दुकान में अचानक लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Jalaun News: रेडीमेड कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।;
Jalaun News: जालौन में आज सुबह आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। शहर के एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जल्द ही दुकान धू-धू कर जलने लगी। आसपास की दुकानों को भी उसने चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैलने लगी। आग की सूचना लगते ही मोहल्ले में हड़कप मच गया। मोहल्ले वासियों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ीयों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार का कहना है कि रेडीमेड की दुकान में लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग किस कारण लगी है अभी है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाखों का सामान जला
जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के अंदर खुली रेडीमेड की दुकान में सुबह तड़के अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे अपना रूद्र रूप अपना कर दुकान को पूरी तरह से खाक कर दिया। वहीं आसपास की दुकानों भी आग की चपेट में आने से उनमें नुकसान हो गया। आग की लपेट देख मोहल्ले वालों ने तत्काल फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि जब तक आग बुझाई जाती तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना लगते ही दुकानदार भी मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि उसकी कोंच की पुरानी सब्जी मंडी में रेडीमेड की दुकान है। सुबह उसे 5:00 बजे सूचना लगी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान मालिक ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है उसे जानकारी नहीं है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।