Jalaun News: सदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला युवक का शव, परिवार में छाया मातम
Jalaun News: जालौन में सदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फेरी लगाने वाले युवक का शव मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Jalaun News: देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव-गांव घूमकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले बिहार निवासी युवक का शव संदिग्ध हालत में घर के अंदर पड़ा मिला। घटना के वक्त बच्चे और पत्नी घर के बाहर थे। बच्चे घर लौटे और पिता का शव देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे और आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला था और गांव-गांव घूमकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी घरों में काम करने जाती थी।
परिवार में छाया मातम
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद सभी को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जालौन के कोंच थाना क्षेत्र में बिहार के बेगूसराय निवासी दिनेश पुत्र नरेश शाह पिछले एक साल से कस्बे के गांधी नगर में किराए पर रहता था और गांव-गांव जाकर सामान बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार की शाम वह अपने कमरे में मृत पड़ा था। कुछ देर बाद जब बच्चे घर आए तो देखा कि वह जमीन पर पड़ा है। बच्चों ने रोते हुए आस-पड़ोस को बताया तो आस-पड़ोस के लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक फेरी लगाकर सामान बेचता था। उसकी पत्नी विविता घरों में सहायिका का काम करने जाती है। उसके चार बच्चे थे, दो लड़के और दो लड़कियां। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।