'सरकार के पारदर्शितापूर्ण काम से बिचौलिए समाप्त, पात्र हो रहे लाभांवित', बोले केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा

Jalaun News: भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की है।'

Report :  Afsar Haq
Update: 2023-12-09 13:43 GMT

केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा कार्यक्रम में (Social Media) 

Jalaun News: केंद्रीय राज्यमंत्री, सूक्ष्म,लघु और मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) शनिवार (09 दिसंबर) को जालौन में थे। यहां उन्होंने कहा, सरकार की पारदर्शिता के साथ कार्य करने से बिचौलिए समाप्त हो गए। सरकार आमजन के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका परिणाम निरंतर देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं को घर-घर तक पहुंच रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने ये बातें विकासखंड डकोर के ग्राम पंचायत ऐन्धा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाइव टेलीकास्ट 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरजंन, जिलाध्यक्ष बीजेपी उर्विजा दीक्षित, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा श्रीप्रकाश, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय व जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों ने भी प्रधानमंत्री मोदी का एलईडी वैन द्वारा लाइव टेलीकास्ट सुना। केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों व आमजन को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। साथ ही एलइडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण किया गया।

केंद्रीय मंत्री- सरकारी योजना घर-घर तक पहुंचे

केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, 'केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थी सीधे लाभांवित हो रहे हैं। सरकार की पारदर्शिता के साथ कार्य करने से बिचौलिए समाप्त हो गए हैं। सरकार आमजन के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसका परिणाम निरंतर देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचना है।'

अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करें

भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की है। सदर विधायक ने ये भी कहा, विकसित भारत के संकल्प हेतु ली गई शपथ को अपने जीवन में उतारें। गुलामी की मानसिकता से निकलकर अपनी समृद्ध विरासत और मातृभाषा पर गर्व करें।' केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, 'प्रदेश बदल रहा है। चारों तरफ समृद्धि की ओर हम बढ़ रहे हैं।

विधायक बोले- आयुष्मान कार्ड बना सुरक्षा कवच

इस दौरान माधौगढ़ विधायक कहा कि, 'केंद्र ने उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर देकर माता एवं बहनों को धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाई है। इसी प्रकार आवास योजना के तहत गरीबों को आवास प्रदान करने के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय के रूप में इज्जत घर बनवाए गए हैं। किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि एवं सुरक्षा कवच के रूप में आयुष्मान कार्ड के तहत 05 लाख रुपये तक की निशुल्क इलाज करने की सुविधा दी जा रही है।'

DM ने कहा- लाभान्वित हो रहे पात्र

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संबोधन में कहा, 'विकसित भारत के लिए जो संकल्प लिया गया है, उसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता एवं निरंतर प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में जिले में एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर आमजन को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।'

इन योजनाओं का मिला रहा लाभ

आपको बता दें क्षेत्र की जनता को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल, जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रमाण योजना एवं नैनो उर्वरक की विस्तृत स्टॉल लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया।

Tags:    

Similar News