Jalaun News: सड़क किनारे टहल रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Jalaun News: कदौरा कस्बे के रहने वाले 75 वर्षीय देवी चरण गुप्ता कस्बे में हमीरपुर जोल्हूपुर स्टेट हाइवे किनारे टहल रहे थे, तभी तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-21 18:25 IST

सड़क किनारे टहल रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत- (Photo- Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां सड़क के किनारे टहल रहे वृद्ध को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चालक वाहन लेकर मौके से फरार

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।

जालौन में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जालौन के कदौरा थाना कस्बे की है। बताया गया कि कदौरा कस्बे के रहने वाले 75 वर्षीय देवी चरण गुप्ता कस्बे में हमीरपुर जोल्हूपुर स्टेट हाइवे किनारे टहल रहे थे, तभी तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गंभीर हालत में घायल होकर गिर गए। जब राहगीरों ने वृद्ध को लहूलुहान हालत मे देखा तो तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा ले कर गए, जहां चिकित्सकों मे उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को इस हादसे के बारे में जानकारी दी। सूचना लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करके टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन करके उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News