Jalaun News: किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन
Jalaun News: 26 नवंबर को दिल्ली में किसानों द्वारा, सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू किए गए तीन कृषि कानून के विरोध में बड़ा आंदोलन किया था ।
Jalaun News: जालौन में किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर किसान यूनियन ने राष्ट्रीय अवन आवाहन पर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी की । एमएसपी कानून को लागू करने के सरकार के वादे को याद दिलाया । वहीं रवि की फसल में बुवाई में किसानों को खाद न मिलने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिले में सरकारी केंद्र एवं समितियां पर खाद उपलब्ध कराने के लिए 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और कहा कि बाजार में खाद की हो रही कालाबाजारी पर भी प्रशासन कार्रवाई करें। किसान नेता ने लघु सिंचाई विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।
बता दे 26 नवंबर को दिल्ली में किसानों द्वारा, सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू किए गए तीन कृषि कानून के विरोध में बड़ा आंदोलन किया था । जिसके 1 साल पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चे ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष द्रिर्जेंद्र निरंजन के नेतृत्व में किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजवीर जादौन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें याद दिलाने के लिए आज जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया ।
जल्द से जल्द एमएसपी कानून लागू करें
दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 1 साल पूरा होने पर आज किसान उसे आंदोलन को नहीं भूलें है और ना ही सरकार उस आंदोलन को भूली है। उन्होंने किसानों से जो वादा किया है उसे याद करने के लिए यह विरोध पूरे देश में किया जा रहा है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द एमएसपी कानून लागू करें। वहीं जिले में प्रशासन खाद उपलब्ध कराने के लिए अखबारों के माध्यम से बात कर रहा है। किसान खाद के लिए परेशान घूम रहा है। समितियां एवं सेंटरों पर खाद उपलब्ध नहीं है। जबकि बाजार में ब्लैक में खाद बड़े पैमाने पर बेची जा रही है ।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह सरकारी समितियां पर खाद उपलब्ध कराए जिससे किसानों को ब्लैक में खाद नहीं खरीदनी पड़े। साथ ही जब तक किसानों की जमीन का पलावा ना हो तब तक नहर को चलाया जाए। जो सरकारी ट्यूबवेल खराब है उनको सही कराया जाए, बिजली की आपूर्ति समय से की जाए, जिससे किसान अपनी सिंचाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। वहीं उन्होंने सिंचाई विभाग पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।