Jalaun News: बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, जमीन के विवाद में हुआ ये सब

Jalaun News: जालौन की कोंच कोतवाली की पुलिस चौकी सुरही क्षेत्र के ग्राम चांदनी में उसे समय अफरा-तफरा मच गई, जब जमीन विवाद और कूड़ा डालने में खूनी संघर्ष हो गया।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-20 18:30 IST

Konch Kotwali police station elder brother hit younger with axe due to land dispute (Photo: Social Media)

Jalaun News: जालौन में गांव में उसे समय हड़कंप मच गया जब दो भाइयों के बीच जमीनी और प्लाट पर कूड़ा डालने को लेकर वाद विवाद हो गया वाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई को कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया घटना से वहां पर चीख पुकार मच गई आवाज सुनकर घायल की परिजन आ गए जिन्हें देखकर भाई मौके से धमकी देकर भाग गया परिजनों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

जमीन विवाद और कूड़ा डालने को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार, जालौन की कोंच कोतवाली की पुलिस चौकी सुरही क्षेत्र के ग्राम चांदनी में उसे समय अफरा तफरा मच गई जब जमीन विवाद और प्लाट पर कूड़ा डालने में खूनी संघर्ष हो गया।भाई भाई के जान का दुश्मन बन गया। चांदनी गांव निवासी मिस्टर पटेल( 42) पुत्र रामदास को उसके बड़े भाई श्रीकांत ने महज़ इसलिए जानलेवा हमला बोल कुल्हाड़ी से कई बार कर लहुलुहान कर दिया कि उसका मिस्टर पटेल से जमीनी विवाद चल रहा था।

आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस

सोमवार मिस्टर पटेल के यहां काम करने वाले किसी ने कूड़ा प्लाट पर डाल दिया जो बड़े भाई श्रीकांत को नागवार गुजरा और उसने धैर्य खो दिया। श्रीकांत ने अपने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से कई बार कर लहुलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मिस्टर की पत्नी रानी और बेटा बचाने दौड़ें तो हमलावर फरार हो गया। इससे मिस्टर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल युवक को सीएचसी भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इसी को लेकर प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार राय का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News