Jalaun News: लिया शपथ, जनता से किए वादे को पूरा करने का दिया आश्वासन
Jalaun News: जिले की सबसे बड़ी और नई नवेली एट नगर पंचायत का पहला शपथ समारोह आयोजित किया गया। सदर एसडीएम ने नवनिर्वाचित एवं पहली महिला अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Jalaun News: जालौन की नई नगर पंचायत एट का शपथ समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, जिसमें पहली बार नगर पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाली पहली महिला अध्यक्ष को सदर एसडीएम ने शपथ ग्रहण कराई उसके बाद अध्यक्ष ने नव निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण कराया। उन्होंने जनता से किए हुए वादे पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि विकास के कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी पहली दफा एट नगर पंचायत अध्यक्ष चुना गया।
बता दें जनपद जालौन की सबसे बड़ी और नई नवेली एट नगर पंचायत का पहला शपथ समारोह पुराना नगर पंचायत कार्यालय विकास कॉलोनी में बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया जिसमें सदर एसडीएम अभिषेक कुमार ने नवनिर्वाचित एवं पहली महिला अध्यक्ष पूनम लाल जी निरंजन को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। उसके उपरांत अध्यक्ष ने नगर पंचायत में चुने गए सभी सभासदों को शपथ ग्रहण कराई, वहीं नवनिर्वाचित पहली महिला नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम लालजी निरंजन ने नगर पंचायत का कार्यकाल संभालते हुए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उनको अध्यक्ष बनाया है वह उस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगी, कहा, वहीं नगर के विकास के लिए वह किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
नगर के लिए सबसे बड़ी समस्या जल निकासी
नगर के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी पानी जल निकासी के लिए सबसे पहले कार्य करेंगे जिससे आने वाली बरसात से लोगों को जल निकासी से निजात मिल सके वही लाइट साफ-सफाई एवं सड़कों की सफाई और चैराहे और मेन बाजार में स्ट्रीट लाइट के अलावा सुंदरीकरण कराना पहली प्राथमिकता है शपथ समारोह मैं आए हुए अतिथियों थठैरशी मंदिर के महांत सिद्धन महाराज एवं कालपी विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट करके उन्हें शुभकामनाएं दी इस दौरान बधाई देने वालों में अधिशासी अधिकारी प्रदुमन कुमार आयुष पाठक लिपिक मैथिली शरण गुप्ता दिलीप पटेल हाकम सिंह यादव विनय पटेल डॉक्टर नरेंद्र सिंह रामपाल पटेल हबीब उल हक नगर अध्यक्ष बीएसपी लल्लन पूर्व प्रधान पति राजू पेट्रोल हेमंत यादव रजजन जखोली अनिल पटेल सोमई सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे