Jalaun News: रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर कार मकान के अंदर घुसी, चालक की मौत, साथी घायल

Jalaun News: कार की रफ्तार तेज होने की वजह से टकराने के बाद कार पलट गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-12-10 13:37 IST

अनियंत्रित होकर कार मकान के अंदर घुसी   (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां कर अनियंत्रित होकर मकान के बाहर लगी जाली को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने के उपरांत पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है । हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी।

जानकारी के अनुसार जालौन की उरई शहर कोतवाली क्षेत्र ग्राम पिया मवई में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मकान के बाहर लगी जाली की तोड़ते हुई मकान के अंदर घुस गई । हादसा होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । कार की रफ्तार तेज होने की वजह से टकराने के बाद कार पलट गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी बुरी तरह से घायल हो गया । हादसे के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची । कार में फंसी चालक और उसके साथी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला ।

चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही पर घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ग्रामीणों से पूरे हादसे की जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर हादसे की जानकारी लगते ही मृतक एवं घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंचे उनका रो-रोकर कर बुरा हाल है ।

Tags:    

Similar News