Jalaun News : युवक की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही उतारा था मौत के घाट
Jalaun News : विवाद इतना बढ़ गया कि राजपूत धीमर और पिंटू धीमर ने मिलकर नासिर उर्फ मुन्ना पर डंडे से हमला कर दिया, बाद में पिंटू ने नासिर के पैर पकड़ लिए और राजपूत धीमर ने नासिर पर डंडे से कई बार हमला किया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Jalaun News : जालौन में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के चलते दोस्तों ने अपने दोस्त की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सच्चाई छिपाने के लिए दोस्त के शव को खाली जगह पर फेंककर आरोपी फरार हो गए। पूरे मामले का खुलासा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक ने किया। कोटरा थाना क्षेत्र के गांव सैदनगर नगर में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने खाली जगह पर एक शव पड़ा देखा। जिसकी पहचान नासिर उर्फ मुन्ना पठान 40 वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई। इस मामले का खुलासा करने के लिए एसपी डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देशन में एसओजी और थाना पुलिस को लगाया गया था। आज पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी राजपूत धीमर और पिंटू धीमर ने दोपहर में मछली पकड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने कुछ मछलियां बेच दी और बची हुई मछलियों को शाम को पकाने का प्लान बनाया, जिसमें नासिर उर्फ मुन्ना भी शामिल था।
इस दौरान मछली खाने से पहले शराब का दौर चला और मछली खाने के दौरान तीनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजपूत धीमर और पिंटू धीमर ने मिलकर नासिर उर्फ मुन्ना पर डंडे से हमला कर दिया, बाद में पिंटू ने नासिर के पैर पकड़ लिए और राजपूत धीमर ने नासिर पर डंडे से कई बार हमला किया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए दोनों ने शव को पास में ही खाली जगह पर फेंक कर भाग गए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही राजपूत धीमर और पिंटू धीमर को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।