Jalaun News: जालौन में मां के हत्यारे पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा, जमीनी बंटवारे को लेकर की थी ईंट से कुचलकर हत्या

Jalaun News: रामपुरा थाना क्षेत्र के छौना ग्राम के रहने वाले लोकेंद्र राठौर ने जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करते हुए मां को ईंट से कुचलकर हत्या कर शव को भूसा में फेंक दिया था।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-12-13 21:37 IST
Jhansi News

 दलित की हत्या में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास (SOCIAL MEDIA)

  • whatsapp icon

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में बंटवारे को लेकर बेटे ने मां की ईंट से कुचल कर हत्या कर शव को भूसे के ढेर में फेंक दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया था, जांच के उपरांत आरोप पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को एडीजे स्पेशल ईसी कोर्ट की न्यायाधीश पारूल पंवार ने साक्ष्य और गवाहों के आधार पर लोकेंद्र सिंह को हत्या का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई, साथ ही कोर्ट ने चालीस हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है।

जमीन के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार गुर्जर ने बताया कि रामपुरा थाना क्षेत्र के छौना ग्राम के रहने वाले सुधीर कुमार राठौर पुत्र स्वर्गीय रामसेवक ने 10 अक्टूबर 2019 को थाना रामपुरा पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि उसकी मां बाड़ा में थी तभी उसके भाई लोकेंद्र राठौर ने जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करते हुए उसकी ईंट से कुचलकर हत्या कर शव को भूसा में फेक दिया, पुलिस ने इस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी लोकेंद्र को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

इस मामले में न्यायालय में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किए थे, जिसका ट्रायल 2020 में शुरू हुआ और इसकी शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई, जिसमें जालौन की एडीजे स्पेशल ईसी कोर्ट की न्यायाधीश पारूल पंवार ने साक्ष्य और गवाहों के आधार पर लोकेंद्र सिंह हत्या का को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई, साथ ही कोर्ट ने 40 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है।

Tags:    

Similar News