Jalaun News: एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री, विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
Jalaun News: सबसे पहले शहर में निरिक्षक भवन में सिंचाई विभाग नमामि गंगे जलपूर्ति लघु सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।;
Jalaun News: जालौन पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री ने निरीक्षण भवन में सिंचाई विभाग नमामि गंगे जलपूर्ति लघु सिंचाई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की सिंचाई की समस्या को लेकर कोई भी परेशानियों का सामना करना ना करना पड़े। वही नहरों की सफाई एवं टेल तक पानी पहुंचाने के लिए विभाग पूरी तरह से सतर्क रहे। जिससे किसानों को खेतों में सिंचाई करने के लिए कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
शनिवार को जालौन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे । जहां उन्होंने सबसे पहले शहर में निरिक्षक भवन में सिंचाई विभाग नमामि गंगे जलपूर्ति लघु सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जहां पर उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को जमकर क्लास ली। कई अधिकारियों के जवाब न देने पर मंत्री ने फटकार भी लगाई।
संचालन को निर्देश
बैठक के बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बुंदेलखंड का किसान खेती को व्यवसाय के रूप में करने लगा है। यहां पर तीन-तीन फसले होने लगी हैं, जिनकी सिंचाई के लिए नहरों को सही रूप से संचालन को निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ नेहरों को वह आदर्श नहर बनाने के प्रयास में है, जिनके लिए अधिकारियों से कहा गया कि उनकी साफ सफाई पटरी को दुरुस्त करें, साथ ही समय-समय पर इन आदर्श नहरों का मौके पर जाकर निरीक्षण भी करेंगे । साथ ही टेल तक पानी पहुंचाने की सिंचाई विभाग की प्राथमिकता है। सरकार द्वारा लघु सीमांत किसानों को छूट पर मिलने वाले वाटर पंप के लिए वह चिंतित हैं। उन्हें ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिले।
वहीं किसानों को खाद न मिलने पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युद्ध होने की वजह से थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री से लेकर अधिकारी तक खाद के लिए लगे हुए हैं। जल्द ही किसानों को खाद की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। खाद लेते समय किसी भी प्रकार के किसानों के ऊपर लाठी चार्ज नहीं होगा। जिला प्रशासन पूरी मुस्तादी से खाद वितरण के लिए लगा हुआ है।