Jalaun News: सिक्किम में तैनात फौजी के घर में हुई चोरी, लाखों के जेवरात और नगदी की पार, पुलिस ने शुरू की जांच

Jalaun News: उरई शहर के मोहल्ला पटेल नगर में एक फौजी के बंद मकान में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। यह घटना उस समय हुई जब फौजी की पत्नी राखी अपने बच्चों के साथ गांव गई थी।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-15 22:15 IST

Thieves absconded with jewellery and cash worth lakhs from soldier house in Orai (Photo: Social Media)

Jalaun News: जालौन के उरई शहर के मोहल्ला पटेल नगर में एक फौजी के बंद मकान में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। यह घटना उस समय हुई जब फौजी की पत्नी राखी अपने बच्चों के साथ गांव अपनी सास की तबीयत खराब होने के कारण गई हुई थी। फौजी जितेंद्र सिंह, जिनकी तैनाती इस समय सिक्किम में है, घर पर मौजूद नहीं थे, और पत्नी राखी अपने दो बच्चों के साथ गांव गई थी।

चोरी का पता चलते ही हड़कंप मच गया

जब राखी अपने बच्चों के साथ गांव से लौट कर घर आई तो उसने देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। साथ ही अलमारी और बक्सों का सामान बिखरा पड़ा था। यह दृश्य देखकर राखी के होश उड़ गए। वह चौंक कर आस-पास के लोगों से जानकारी लेने लगी, लेकिन कोई भी यह नहीं बता सका कि घर में यह चोरी कब और कैसे हुई। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

चोरों ने की लाखों रुपए की चोरी

पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने घर से करीब 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 15 हजार रुपए नगद चोरी किए हैं। राखी ने बताया कि घर में किसी के न होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़ा और घर में घुसकर सामान चुरा लिया। यह चोरी इतनी बड़ी थी कि राखी को यह सब देखकर पूरी तरह से हैरान हो गई।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

मामला गंभीर होने के कारण कोंच बस स्टैंड चौकी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने सभी संभावित रास्तों से जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।

आगे की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, चोरों की पहचान करना मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि घर के आसपास के क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ देखी गई थीं। पुलिस ने फौजी के परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिया है और चोरी की जांच पूरी सख्ती से की जा रही है।

Tags:    

Similar News