Jalaun News: देर रात घर में घुसे चोर, दंपति को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun News: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व सीओ अर्चना सिंह ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा जहां से उन्हें कानपुर रेफर किया गया है।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-10 12:03 IST

देर रात घर में घुसे चोर, दंपति को मारी गोली  (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में रात के समय गांव में उस समय दहशत फैल गई जब नकाबपोश चोर एक मकान में चोरी के इरादे से घुस गए। आहट सुनकर दंपति जागे और उन्होंने विरोध किया तो उनके ऊपर फायर कर दिया और लाठी ठंडों से मार कर घायल कर दिया। आवाज सुनकर उनका पुत्र जाग गया और ज़ोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। चोर मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेछा निवासी भारत सिंह अपनी पत्नी मधु व पुत्र शिवम के साथ शाम को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए थे। रात करीब एक बजे के लगभग तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए। इसी दौरान वह दूसरे कमरे में रखे बक्से को तोड़ने लगे तभी दंपति को आहत हुई तो वह जाग गए। जैसे ही वह चिल्लाए तो बदमाशों ने फायर कर दिया जिससे दंपति को गोली के छर्रे लग गए। इसके बाद बदमाशों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उनके चिल्लाने पर पुत्र शिवम भी जाग गया और वह बाहर भागा और अन्य लोगों को बुलाया तो बदमाश मौके से भाग निकले।

घायलों को कानपुर रेफर किया गया

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व सीओ अर्चना सिंह ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा जहां से उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दंपती को गोली मारी गई है। जबकि सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि लाठी डंडों से मारपीट कर घायल किया गया और चोर कोई सामान नहीं ले जा सके । पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News