Jalaun News: ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिडंत, एक युवक की दर्दनाक मौत

Jalaun News: पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में युवक को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन भेजा गया । लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-10-29 10:27 IST

ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिडंत   (फोटो: सोशल मीडिया )

Jalaun News: जालौन में देर रात दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां बाइक सवार काम निपटाकर घर जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बाइक सवार युवट उछलकर सड़क पर गिर पड़ा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर भीड इकट्ठा हो गई और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।

पूरा मामला 

जालौन में देर रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां बाइक सवार सुमित कुमार 27 पुत्र कालका प्रसाद निवासी ग्राम कैंथ अपनी बाइक से किसी काम से भेंड़ गया था। जब वह रात को वापस अपने घर लौट रहा था इस दौरान सड़क पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने वाईक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। हेलमेट न लगाने की वजह से सिर मे गहरी चोट आई। वहीं हादसे के बाद वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची।

क्टर चालक मौके से फरार 

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में युवक को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन भेजा गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की सूचना लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो का बुरा हाल बना हुआ है। वही पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News