Jalaun News: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Jalaun News: तेज रफ्तार बाइकों का असर जालौन में देखने को मिला जहां दो भाइयों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-02-14 17:46 IST

Two bike Collision  (photo: social media ) 

Jalaun News: तेज रफ्तार बाइकों का असर जालौन में देखने को मिला जहां दो भाइयों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक की मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा

हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार जालौन के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी राहुल राठौर रात में गेहूं की सिंचाई कर शुक्रवार दोपहर बाइक से घर लौट रहे थे। उरगांव जालौन निवासी कुंवर सिंह कुशवाह 68 अपने भाई बब्बू कुशवाह 58 के साथ बाइक से माधौगढ़ बाजार जा रहे थे। रेढ़र चौराहे के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग सड़क के दूसरी ओर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसा होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टर ने बंगरा निवासी राहुल राठौर को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही दोनों बाइक सवारों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News