Jalaun News: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
Jalaun News: हादसे में मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।;
शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर (photo: social media )
Jalaun News: जालौन में कानपुर झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां पर एक की मौत हो गई दो लोग घायल हो गए। वही हादसे में मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार जालौन के एट थाना क्षेत्र कानपुर झांसी हाईवे 850 घर के सामने एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। ग्राम सेई निवासी श्यामविहारी पटेल, रामकिशुन पटेल एवं धम्मू पटेल तीन लोग बाइक से उरई में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। जब कानपुर झांसी हाईवे एट बिजली घर के नजदीक पहुंचे इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरकर पूरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना परिजनों एवं पुलिस को लगी। वह लोग मौके पर पहुंचकर उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहां पर धम्मू पटेल की मौत हो गई। जबकि रामकिशन,राम बिहारी को मामूली चोटें आई।
वाहन की खोजबीन शुरू
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाहू को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की सूचना लगते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज करके टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन कर गिरफ्तार किया जाएगा।