Jalaun News: सड़क पर अस्थाई पुलिया पर कटान बनी मौत का कारण गिरने से महिला की मौत
Jalaun News: जालौन के थाना कुठौंद निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी प्रतिभा देवी और बेटे साहिल को मोटरसाइकिल पर बैठाकर हमीरपुर में अपने रिश्तेदार रमेश के घर से अपने गांव जालौन खुर्द लौट रहा था।;
Jalaun News: जालौन में देर रात एक हादसा देखने को मिला जहां महिला अपने पति के साथ रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होकर घर लौट रही थी। इस दौरान सड़क कटी होने के कारण महिला पैदल सड़क पार कर रही थी तभी उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गई। पानी में गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां दहशत फैल गई और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी में डूबी महिला के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जालौन के थाना कुठौंद निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी प्रतिभा देवी (40 वर्ष) और बेटे साहिल (11 वर्ष) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर हमीरपुर में अपने रिश्तेदार रमेश के घर से अपने गांव जालौन खुर्द लौट रहा था। गांव लिडऊपुर के बाद सड़क पर उक्त कटी हुई पुलिया से पहले नीरज ने अपनी पत्नी और बेटे को मोटरसाइकिल से उतारकर कटी हुई सड़क पार चलने को कहा। प्रतिभा देवी जब अपने बेटे के साथ कटी सड़क के किनारे चल रही थी तो अचानक उसके पैरों के नीचे की मिट्टी ढह गई और वह सीमेंट के ड्रम पर सिर के बल गहरी खाई में जा गिरी, जिससे वह घायल हो गई और गहरे पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अपनी मां को गहरी खाई में गिरता देख 11 वर्षीय बेटे साहिल ने शोर मचाया और अपने पिता नीरज को बुलाया, बेटे की चीख सुनकर नीरज दौड़कर आया और अपनी पत्नी को गहरी खाई के पानी में डूबा देख दंग रह गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद डूबी सभी महिलाओं को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को जब हादसे की जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने अस्थाई पुलिया का निर्माण कराया था जिस पर कटाव हो गया था। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।