Jalaun: पत्नी से फोन पर विवाद के बाद युवक ने लगा ली फांसी, परिवार में मचा कोहराम

Jalaun:कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार सुबह उस समय दहशत फैल गई। जब युवक ने झोपड़ी के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-11-12 11:48 IST

जालौन में पत्नी से फोन पर विवाद के बाद युवक ने लगा ली फांसी (न्यूजट्रैक)

Jalaun News: जिले के कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार सुबह उस समय दहशत फैल गई। जब युवक ने झोपड़ी के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। युवक की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि पत्नी से विवाद होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। युवक ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। राहुल की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मलकपुरा रोड स्थित ग्राम छिरिया में 27 वर्षीय युवक राहुल दोहरे ने गमछे का फंदा लगाकर झोपड़ी के अंदर अपनी जान दे दी। दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता काशी प्रसाद बाबा ने बताया कि राहुल ने चार साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों अलग होकर गांव छिरिया में रहने लगे थे।

दो महीने पहले राहुल की पत्नी से किसी बात को लेकर नाराज होकर मुंबई चली गई थी। हाल ही में फोन पर दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद राहुल मानसिक रूप से काफी तनाव में रहने लगा था। इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। राहुल के 2 वर्ष का बेटा भी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद की मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News