Jalaun News: सड़क के किनारे खंती में भरे पानी में उतराई लाश, मच गया हड़कम्प

Jalaun News: युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी पता चल सकेगी।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-11-02 10:04 IST

सड़क के किनारे खंती में भरे पानी में उतराई लाश  (photo: social media)

Jalaun News:  जालौन में देर शाम सड़क किनारे पानी में युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जालौन में उस समय हड़कप मच गया, जब खंती में भरे पानी में शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 को दी। उसके देर बाद कोतवाली पुलिस एवं क्षेत्राधिकार सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। जहां शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वही युवक की शिनाख्त करने की भी कोशिश की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी पता चल सकेगी।

जानकारी के अनुसार जालौन की कोच जालौन मार्ग पर बनी मारुति एजेंसी के नजदीक शाम के वक्त उस समय हड़कप मच गया, जब वहां से गुजर रहे राहेगीरों ने सड़क किनारे पानी में भारी खंती में युवक का शव उतराता हुआ देखा। जिससे वहां पर सनसनी फैल गई। तत्काल ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी को सूचना दी।

शव को पानी से निकलकर कब्जे में लिया 

सूचना पाकर पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पानी से निकलकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त करने की भी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि एजेंसी के नजदीक युवक का शव पानी में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। मृतक के शरीर पर किसी भी गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। वहीं मृतक की पहचान होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News