धरती पर जीवन बचाने के लिए वृक्ष है जरूरी: कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्रावास रोड पर 100 से अधिक पौधे लगाए गए।

Reporter :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update: 2021-06-05 12:15 GMT

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते शिक्षक व छात्र (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को छात्रावास रोड पर 100 से अधिक पौधे लगाए गए। यह पौधारोपण अभियान विश्वकर्मा छात्रावास से एकलव्य स्टेडियम तक किया गया। इसके बाद सीवी रमन छात्रावास से होते हुए, चरक एवं श्री रामानुजन छात्रावास तक हुआ। विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी और कर्मचारियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आज धरती पर जीवन को बचाने के लिए पेड़ लगाने के साथ जल, वायु और मिट्टी को नुकसान पहुंचाने वाली सभी गतिविधियों को बंद करना आवश्यक है। उन्होंने सचेत किया कि जिस गति से पर्यावरण नष्ट हो रहा है, उससे हमारी अगली पीढ़ी को ही जीने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिग का संकट गहराता जा रहा है। पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने में जब तक हर एक इंसान इसमें अपना योगदान नहीं करेगा, यह अभियान सफल नहीं हो सकता। इसलिए हर आदमी को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।


कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत धीटोर, पीपल, नीम, बरगद, मोलसरी, अशोक, गुलमोहर, आम, अर्जुन के पेड़ लगाये गये।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. विक्रमदेव शर्मा, प्रो. देवराज, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. अवधेश, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. इन्द्रेश गंगवार, सभी वार्डन डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. सुशील कुमार एवं सहायक कुलसचिव अमृतलाल, अजित सिंह, दीपक सिंह, बबिता और आरके जैन, सुशील प्रजापति, लक्ष्मी प्रशाद मौर्य भी शामिल थे।

प्रकृति से बिगड़ रहा है मनुष्य का सामंजस्य, संतुलन के लिए जागरूकता है जरूरी: डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला

डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Jaunpur News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्तमान समय में पर्यावरण और प्रकृति से मनुष्य का सामंजस्य बिगड़ता चला जा रहा है, अतः इस संतुलन को बनाए रखने हेतु राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सचेत करने की आवश्यकता है। भारत तथा राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पर्यावरण को एक अतिरिक्त प्रश्न पत्र के रूप में स्नातक स्तर पर अनिवार्य किया गया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला सदैव पर्यावरण व प्रकृति के प्रति सजग रहे हैं तथा इसके संरक्षण व संवर्धन हेतु स्वयं के प्रयास एवं विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर कार्य किए हैं। आज के छात्र ही कल के हमारे भविष्य हैं, अतः उनमें पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने हेतु प्राचार्य के निर्देशानुसार इस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सभी विषय के स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों के बीच आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 100 अंक के 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के रखे गए थे, जिसे 1 घंटे की अवधि में पूर्ण करना था। यह प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर के 12 बजे समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था तथा 266 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का औसत स्कोर 56.05 रहा जो यह दर्शाता है कि वर्तमान में आज के युवा पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर सजग और जागरूक हैं तथा भविष्य में पर्यावरण संबंधी मुद्दों को वैज्ञानिक तौर तरीकों से स्थाई समाधान करने को इच्छुक हैं।इस प्रतियोगिता में 99 अंक पाकर प्रथम स्थान पर सुप्रिया साहू, बीएससी प्रथम वर्ष, राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज जौनपुर, 98 अंक पाकर द्वितीय स्थान पर अमित कुमार जायसवाल, बीएड, राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज, जौनपुर तथा 96 अंक पाकर तृतीय स्थान पर नेहा, बीटीसी, पीजी कॉलेज जौनपुर रहे। सभी प्रतिभागी छात्रों को तुरंत रिजल्ट तैयार कर ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को महाविद्यालय द्वारा समारोह पूर्वक विशेष पुरस्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन समिति में संयोजक के तौर पर गगन प्रीत कौर, समन्वयक अनिल कुमार मौर्य, सचिव डॉ. आशीष कुमार शुक्ला, सह सचिव धर्मवीर सिंह व सह सचिव विवेक कुमार रहे।

कार्यक्रम की परामर्श समिति में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. विष्णु चंद्र त्रिपाठी, डॉ. अवधेश कुमार द्विवेदी, डॉ. मयानंद उपाध्याय, डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार गौतम, डॉ. अभय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज वत्स व डॉ. विजय प्रताप तिवारी रहे। महाविद्यालय परिवार की तरफ से डाॅ. सुनीता गुप्ता, डाॅ. श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, डाॅ. संतोष कुमार पांडेय, डॉ. सुधाकर शुक्ला, डॉ. जितेंद्र कुमार दुबे, डॉ. मनोज कुमार तिवारी आदि सभी शिक्षकों द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई।

Tags:    

Similar News