चिकित्सकों की सलाह: खुद ही संक्रमण से करें बचाव, लक्षण दिखे तो इन नंबरों पर करें संपर्क
सभी जनपद वासियों को कोरोना संक्रमण को रोकने में अपनी सहायता करने की आवश्यकता है।;
जौनपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के साथ बैठक करके वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न होने वाली स्थिति के बारे में तथा महामारी के संबंध में अपनी राय रखा है।
सभी चिकित्सकों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया की कोरोना महामारी और कोरोनावायरस संक्रमण के संबंध में जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रायः यह देखा जा रहा है कि जनता पैनिक होकर आवश्यकता न होने के बाद भी चिकित्सालयों के चक्कर काट रहे हैं एवम भर्ती हो रहे हैं।
चिकित्सकों ने यह निर्णय भी लिया कि इस क्रम में दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के द्वारा इस संक्रमण को रोकने के संबंध में जनता को उचित सलाह दिया जाए। इस क्रम में यह बताया गया की महामारी जो अपने भयंकर रूप में है, इससे सभी को सचेत रहने की आवश्यकता तो है किंतु व्यर्थ में पैनिक होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है।
ध्यान दें,
सभी जनपद वासियों को इस संक्रमण को रोकने में अपनी सहायता करने की आवश्यकता है। चिकित्सकों ने जनपदवासियों से आवाहन किया की बीमारी से डरकर व्यर्थ में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है इस रोग से 80 से 90 प्रतिशत रोगी घर पर रहकर ही ठीक हो सकते हैं। इस रोग का शुरुआती लक्षण सर्दी, जुखाम, बुखार, खासी, सीने में दर्द कभी-कभी दस्त लगना आदि है।
ऐसे लक्षण के आते ही रोगी को तुरंत दवा का इस्तेमाल शुरू करना चाहिए। कोरोना से होने वाले संक्रमण से होने वाले रोग के लिए आईसीएमआर द्वारा एक चिकित्सकीय प्रोटोकॉल तैयार किया गया है जो सभी औषधि केंद्रों एवं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। इन दवाओं का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
डॉक्टर से मुफ्त परामर्श लेने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर अथवा ज़िला प्रशासन द्वारा जारी टेलीमेडिसिन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। सभी क्षेत्रवासी इन दवाओं को निकटतम सरकारी अस्पताल से ले सकते है।
इसके अतिरिक्त यदि किसी रोगी को पल्स ऑक्सीमीटर से चेक करने पर ऑक्सीजन सैचुरेशन 93 परसेंट या इससे अधिक है तो उसको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कुछ दिन में बुखार आदि ठीक होने की पूरी संभावना रहती है।
जरूरी करें ये एक्सरसाइज
ऐसे रोगियों को सलाह है कि 6 मिनट का वाक टेस्ट करके यह पता लगा सकते हैं कि उनको भविष्य में ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी या नहीं। 6 मिनट तक कमरे में बिना किसी ऑक्सिजन सपोर्ट के रूम एयर पर औसत दर्जे की टहलने की एक्सरसाइज करें।
उसके पश्चात ऑक्सीजन सैचुरेशन और पल्स ऑक्सीमीटर से नापे, यदि ऑक्सीजन सैचुरेशन 93 परसेंट से अधिक है तो उस रोगी को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है और वह होम आइसोलेशन में ही ठीक हो सकता है। ऐसे रोगी अस्पतालों में भीड़ बढ़ाने के लिए न जाएं और आई एम ए द्वारा जारी टेलीमेडिसिन नंबरों पर संपर्क करके सलाह लेते रहे।
यदि ऑक्सीजन सैचुरेशन कुछ कम होता है 93 प्रतिशत से कम होता है तो रोगी को चाहिए कि वह पेट के बल लेट कर यह देखें कि क्या उसका सिचुएशन 93 परसेंट से बढा या नहीं यदि यह बढ़ जाता है तो भी वह बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के ठीक हो सकता है।
यदि उनकी कंडीशन में और अधिक खराबी आती है तो वह अवश्य निकटतम चिकित्सालय में जाकर चिकित्सकीय सलाह ले। यदि चिकित्सालयों में चिकित्सक यह राय देता है कि अब आप ठीक हैं घर जा सकते हैं तो ऐसे रोगी को चिकित्सालय तुरंत छोड़ देना चाहिए ताकि उनके द्वारा छोड़े गए स्थान पर कोई अधिक जरूरतमंद भर्ती होकर अपना इलाज करवा सके। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के सदस्यों ने टेलीमेडिसिन के लिए अपना नंबर पुनः जारी किया जो निम्नवत है।
फिजीशियन
डॉ बीएस उपाध्याय 9415234391
डॉ आरपी यादव 7379847777
डॉ कैप्टन एके सिंह 9415207378
डॉ स्पृहा सिंह 9754309248
डॉ मिथिलेश मौर्य 7503302527
डॉ आर ए मौर्य 9415234155
डॉ अरुण कुमार मिश्रा 9415315857
डॉ मनमोहन श्रीवास्तव 9415315451
डॉ एम एम एम अब्बास 9415532786
डॉ साबिर खान 9415376559
डॉ (कैप्टेन) ए के सिंह 9415207378
डॉ संजय सिंह 9473566025
डॉ इन्द्र सिंह 8957555000
डॉ अखिलेश सैनी 7755879897
जनरल सर्जन
डॉ रजनीश श्रीवास्तव 9415207011
डॉ ए ए जाफरी 9415891235
डॉ एलबी सिद्धार्थ 9670606060
डॉ ए के सिंह 8004227001
डॉ अरुण कुमार सिंह 8424086086
डॉ नीलेश कुमार श्रीवास्तव
डॉ राकेश सिंह 8299813247
डॉ आदित्य सिंह 9415893741
डॉ सुरेश अग्रवाल 9415255484
डॉ एन के सिन्हा 9415234426
डॉ एन के गुप्ता 9415207252
डॉ सी एस यादव 9415349661
डॉ के पी यादव 9415207333
हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर एचडी सिंह 9648709001
डॉ एम पी सिंह 7607513596
हड्डी रोग विशेषज्ञ
डॉ सुभाष सिंह 7236969600
डॉ आलोक यादव 7607876666
डॉ अभय प्रताप सिंह 7803031233
डॉ विनय तिवारी 9415287571
डॉ संजय सिंह 9452975272
डॉ जे पी सिंह 9415234934
डॉ विनोद कुमार 9415234424
डॉ सी पी यादव 9415287881
स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ शुभा सिंह 9839984604
डॉ मधु शारदा 942742888
डॉ शैली मोहन 7905748230
डॉ अम्बर खान 9919806767
डॉ अंजू 9451871428
डॉ अलका अग्रवाल 9532988634
डॉ ममता यादव 8400016611
डॉ विनीता यादव 8700703095
बाल रोग विशेषज्ञ
डॉ विनोद कुमार सिंह 9415234424
डॉ अजीत कपूर 7007159398
डॉ क्षितिज शर्मा 9838101499
डॉ तेज सिंह 9415234455
डॉ अरविंद कुमार सिंह 9918984241
डॉ फैज अहमद 8299054879
डॉ जयेश सिंह 8179815344
डॉ मुकेश शुक्ला 7379203000
डॉ धर्मेन्द्र यादव 907636638
नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉ एन के सिंह 9415234071
डॉ शैलेंद्र सिंह 9616956612
डॉ वीरेंद्र यादव 9936338705
डॉ अजय पांडे 9415891680
न्यूरोसायकेट्री विशेषज्ञ
डॉ शशिकांत यादव 8521391055
डॉ हरि नाथ यादव 9984448599
चर्म रोग विशेषज्ञ
डॉ बी के यादव 905854610
डॉ जी एस यादव 9415207448
डॉ आर पी गुप्ता 9935189119
कपिल देव मौर्य जौनपुर