जौनपुर : बेटियों की आबरू लूटने वाला बाप पहुंचा जेल, पुलिस पर भी उठें सवाल

जौनपुर न्यूज : दरिन्दा अपने जन्मना दो नाबालिग पुत्रियों के साथ खुद कई माह तक दुष्कर्म करता रहा, साथियों द्वारा जबरिया शारीरिक शोषण करवाता था और मुंह खोलने पर हत्या की धमकी देता था।;

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2022-06-12 18:23 IST

रेप (image credit social media)

जौनपुर न्यूज : जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी अपनी सगी जन्मना पुत्री की आबरू लूटने वाला बहसी दरिन्दा पिता धीरज पुत्र स्व मोहनलाल को पुलिस ने मीडिया पर वायरल खबर के बाद दरिन्दा पिता के विरूद्ध अपराध के तहत मुकदमा दर्ज करने के पश्चात गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यहां बता दे कि दरिन्दा अपने जन्मना दो नाबालिग पुत्रियों के साथ खुद कई माह तक दुष्कर्म करता रहा साथ ही अपने साथियों द्वारा जबरिया शारीरिक शोषण करवाता रहा और मुंह खोलने पर हत्या की धमकी देता था।

दुष्कर्म की बारदात अपने घर से शुरू कर मुम्बई ले जाकर अपनी बेटियों के शोषण में लिप्त रहा। जौनपुर घर आने के बाद जब असह्य पीड़ा सह चुकी बेटी ने हिम्मत जुटा कर पूरी दास्तान अपनी मां को बतायी तो मां के पैर के नीचे से जमीन ही मानो खिसक गयी। दोनो पीड़ित बेटियों को लेकर मां पति के खिलाफ हिम्मत जुटाया और थाने पर पहुंच गयी वहां पर थानेदार को घटना से अवगत कराते हुए पति के खिलाफ बेटियो के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए तहरीर दिया तो थानेदार और सीओ मड़ियाहूँ ने मुकदमा लिखने से मना कर दिया और तहरीर बदलवाने लगे।

संयोग से पीड़िता शोसल मीडिया के जरिए पूरी कहांनी के साथ सामने आई और पुलिस के असली चेहरे के साथ पति के करतूतों का खुलासा किया। शोसल मीडिया के जरिए मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा इसके बाद पुलिस थाना सुरेरी ने दरिन्दे पिता धीरज के खिलाफ मुअसं 73/22 से धारा 376, 506, आईपीसी एवं 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आनन फानन में दरिन्दा पिता को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे आज भेज दिया है। 

हालाकि मुकदमा दर्ज करने के बाद दरिन्दा पिता को कानून के तहत जेल भेजने के बाद पुलिस अपने बहादुरी के गाथा की कहांनी अपने विभागीय विज्ञप्ति के जरिये किया है। लेकिन घटना की दास्तान सुनाने जब पीड़ित बच्चियों की मां थाने पर गयी तो पुलिस के अधिकारी खास कर सीओ मड़ियाहूँ और थाना प्रभारी का जो चरित्र सामने पीड़िता ने बयां किया वह पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।

Tags:    

Similar News