Jaunpur News: चोरी की 6 बाइक के साथ तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मौके से दो चोर फरार

Jaunpur Crime News: आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमल पुलिया के समीप कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पांच बाइक व एक और चोर को गिरफ्तार कर सभी का चालान किया गया।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-19 10:10 IST

3 arrested for bike theft In Shahganj Kotwali Area (Pic- Social- Media)

Jaunpur News: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमल पुलिया के समीप कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पांच बाइक व एक और चोर को गिरफ्तार कर सभी का चालान किया गया।

क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमल पुलिया पर शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक प्रदुम्न मणि त्रिपाठी हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगें जिन्हें पकड़ कर सख्ती से पूछताछ किया गया। तो पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अयोध्या मार्ग के चिरैया मोड़ के समीप से चोरी की पांच बाइक व एक और चोर को गिरफ्तार किया गया। और मौके से दो चोर भागने में सफल रहे। वहीं पकड़े गए चोरों का नाम पता बक्सा थाना क्षेत्र के सवसा गांव निवासी अनुज गौतम पुत्र ओमप्रकाश प्रकाश गौतम, सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के खतीरपुर भैंसा गांव निवासी सतीश चौरसिया पुत्र राममूरत चौरसिया व शिव धारी यादव पुत्र लाल साहब है ।

बरामद बाइक एच एफ डीलक्स यू पी 62 सी सी 1441 जो सूरज यादव पुत्र मुन्ना यादव सरपतहा के नाम की है। दूसरी हीरो होंडा पैशन प्लस नीले रंग की जिसका न यू पी 62 ए सी 2658 लिखा है। एक हीरो स्पलेंडर प्लस काले रंग की जिसका न यू पी 62 बी पी 8050 बरईपुर मछली शहर के जय श्री यादव पुत्र जयपाल यादव के नाम की है। एक हीरो होंडा स्पेलेंडर यू पी 50 जे 2034 है जो फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ है। एक हीरो होंडा स्पेलेंडर काले रंग की है जिसका नम्बर प्लेट नहीं है। एक होंडा साइन ग्रे कलर की है। जिसका नम्बर यूपी 44 ए क्यू 2371 है। जिसमें एक बाइक शाहगंज से चोरी हुई थी।शेष बाइक कहा से चोरी हुई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News