Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के साक्षात्कार के दौरान बॉडी लैंग्वेज विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन
Jaunpur News: व्याख्यान के दौरान व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बॉडी लैंग्वेज की विभिन्न बारीकियां से परिचित कराया।;
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा गुरुवार को साक्षात्कार के दौरान बॉडी लैंग्वेज विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बॉडी लैंग्वेज की विभिन्न बारीकियां से परिचित कराया।
उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के लिए संचार कौशल बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। जब हम साक्षात्कार की प्रक्रिया में सम्मिलित होते है तो हमारे ज्ञान के साथ-साथ हमारे बॉडी लैंग्वेज का भी मूल्यांकन होता है।
उन्होंने कहा कि बॉडी लैंग्वेज की साक्षात्कार में महत्वपूर्ण भूमिका है। कंपनियां साक्षात्कार के दौरान कई बॉडी लैंग्वेज के विशेषज्ञों को साक्षात्कार टीम में विशेष रूप शामिल करती हैं जो आपको बारीकी से देखते हैं।
उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के दौरान आई कॉन्टेक्ट का बहुत बड़ा महत्व है जब भी आप इंटरव्यू दे रहे हो तो सभी बोर्ड मेंबर के तरफ देखकर धैर्य के साथ जवाब देना चाहिए।
केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने प्रो अजय प्रताप सिंह का स्वागत किया एवं विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।