Atul Subhash Suicide Case: जौनपुर एवं बेंगलुरू पुलिस ने आरोपियों के घर पर चस्पा किया नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
Atul Subhash Suicide Case: इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले की छानबीन करने के लिए बेंगलुरु जौनपुर पहुंची टीम ने शुक्रवार को मधारे टोला स्थित निकिता के मायके एवं लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के पास स्थित निकिता के ताऊ के घर पर नोटिस चस्पा किया।;
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले की राष्ट्रीय स्तर पर तहलका मचा देने वाली घटना जिसके तार जौनपुर से जुड़े हैं। मामले की छानबीन करने के लिए बेंगलुरु जौनपुर पहुंची टीम ने शुक्रवार को मधारे टोला स्थित निकिता के मायके एवं लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के पास स्थित निकिता के ताऊ के घर पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस के जरिए तीन दिन के अंदर निकिता को बेंगलुरु के मराठल्ली पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने की चेतावनी दी गई। इस दौरान जौनपुर के कोतवाली की पुलिस भी सहयोग में मौजूद रही। इसके बाद पुलिस ने वहां से निकलकर कोतवाली पहुंचकर मंत्रणा की। फिर यहां से पुलिस टीम दीवानी न्यायालय पहुंची और मुकदमे की पत्रावत्रियों को भी खंगाला और मुकदमें की स्थिति को देखा।
बेंगलुरु पुलिस ने खंगाले मामले से जुड़े दस्तावेज
इस बाबत कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मामले में बेंगलुरु पुलिस अगर गिरफ्तारी के लिए कहेगी तो दबिश दी जाएगी। पांच पन्ने का नोटिस घरों पर चस्पा किया गया है। निकिता को तीन दिन में बेंगलुरु के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर जवाब देना होगा। बेंगलुरु पुलिस ने न्यायालय पहुंचकर खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष के खिलाफ दर्ज मुकदमे से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला। यहां से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस होटल के लिए रवाना हुई। वहीं बताया जा रहा है कि अभी बेंगलुरु से एक और टीम मामले की विवेचना के लिए जौनपुर पहुंचेगी।
मामले की विवेचना में लगी टीम बेंगलुरु से जौनपुर आने के बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा से मुलाकात की इसके बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव तथा शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा को बेंगलुरु पुलिस के सहयोग के लिए लगा दिया।
देर रात तक जौनपुर एवं बेंगलुरु की पुलिस थाना कोतवाली में संयुक्त रूप से बैठक कर अभियुक्तो के गिरफ्तारी की योजनाये बनायीं लेकिन निकिता की मां, भाई ,चाचा सभी एक दिन पूर्व ही घर में ताला लगाकर फरार हो चुके हैं। आज शुक्रवार को जौनपुर और बेंगलुरु की पुलिस ने संयुक्त रूप से निकिता की मां के आवास मधारे टोला और चाचा के आवास निकट डाक बंगला पर नोटिस चस्पा कर दिया है।