Jaunpur News: काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के तहत आयोजित हुआ हर घर तिरंगा कार्यक्रम

Jaunpur News: डीएम ने कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ कार्यक्रम दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के सफल कियान्वयन हेतु इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जनपद में आयोजित किये जा रहे है, जिससे लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सकें।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2024-08-13 20:35 IST

Jaunpur News (Pic: Newstrack)

Jaunpur News: शासन के निर्देश पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर जिले में काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव एवं हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा मार्च निकाला गया। कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त, 2024 के सफल कियान्वयन हेतु आज  उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिला मिशन प्रबन्धन इकाई (डी0एम0एम0यू0एन0आर0एल0एम0) के नेतृत्व में तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया।

महिलाओं की इस तिरंगा मार्च को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, एवं मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ कार्यक्रम दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के सफल कियान्वयन हेतु इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जनपद में आयोजित किये जा रहे है, जिससे लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सकें। साथ ही यह भी बताया गया कि झण्डा निर्माण हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य 606771 को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित/निर्मित कर ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की लगभग 250-300 महिलाओं एवं नगर पालिका जौनपुर से लगभग 40-50 सफाई कर्मी द्वारा प्रतिभाग किया गया। तिरंगा मार्च का कलेक्ट्रेट से विकास भवन होते हुए अम्बेडकर तिराहा होते हुए वापस विकास भवन में समापन किया गया। कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से उपायुक्त स्वतः रोजगार ओम प्रकाश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला मिशन प्रबन्धक गुलाब चन्द सरोज, राजीव कौशल व शोभी गौर व नगर पालिका जौनपुर से अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, सफाई इन्सपेक्टर हरिशचन्द्र यादव व अवधेश यादव आदि उपस्थित रहें।

 जनक कुमारी इंटर कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष की उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ’वर्तमान भारत क्रांतिकारियों के सपनों के अनुकूल है कि नहीं तथा क्विज का विषय काकोरी ट्रेन एक्शन रहा। इस प्रतियोगिता में जनक कुमारी इंटर कॉलेज की आयुषी सिंह कक्षा 12 प्रथम, अबू हमजा कक्षा 12 द्वितीय तथा विश्वेश सिंह कक्षा 12 तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में अदिति तिवारी कक्षा 11 प्रथम, आयुषी सिंह कक्षा 12 द्वितीय एवं पीहू यादव कक्षा 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम तहत तेज बहादुर सिंह इंटर कॉलेज निगोह, जौनपुर के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त शिक्षक, लिपिक कर्मचारी व छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर हर घर झंडा तिरंगा कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया और रैली निकाली भी निकाली गई। इसके साथ ही आरएस इन्टर कालेज ककरही और मथुरा प्रसाद इन्टर कालेज भाऊपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गयी।

Tags:    

Similar News