Jaunpur News: प्रयाग की धरती पर होगा हिन्दू महासम्मेलन, 100 देशों का होगा प्रतिनिधित्व
Jaunpur News: कुम्भ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिये अनवरत चलेगा भण्डारा, कम्बल वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर: अहिप
Jaunpur News: अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल सहित अन्य प्रमुख आयाम की प्रान्तीय बैठक जनपद मुख्यालय से दूर स्थित मछलीशहर मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित सिद्धेश्वर उपवन में सम्पन्न हुई। बैठक में काशी प्रान्त के 18 जिलों के जिला, विभाग एवं प्रान्त स्तर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक के मुख्य वक्ता ईश्वरी प्रसाद केन्द्रीय सह संगठन मंत्री अहिप ने अहिप के स्थापना काल से ही प्रमुख संघर्षों व कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि अहिप अपनी स्थापना के आज 6 वर्ष पूरे कर सम्पूर्ण देश के 36 प्रान्तों तथा 500 से अधिक जिलों में 15000 से अधिक इकाई के रूप में कार्य कर रहा है। ईश्वरी प्रसाद ने पदाधिकारियों को अखण्ड भारत उत्सव व आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में आगामी जनवरी 2025 में प्रयाग की धरती पर महाकुम्भ पर हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें दुनिया के 100 से अधिक देश के लोग हिस्सा लेंगे व अपनी सहभागिता करेंगे।इसी क्रम में राजू भारद्वाज संगठन मंत्री पश्चिम गुजरात एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश ने बताया कि इस बार प्रयाग की धरती पर कुम्भ में उपस्थित श्रद्धालुओं की सेवा हेतु भण्डारा, कम्बल वितरण तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर चलाए जायेंगे। यह पुण्य आयोजन चूंकि प्रयाग की धरती पर होने जा रहा है, इसलिए काशी प्रान्त की भूमिका मेजबान के रूप में होगी। ऐसे में काशी प्रान्त का विशेष सहयोग अपेक्षित है।
इसी क्रम में महामंत्री तरुण शुक्ल ने बताया कि प्रान्त के सभी जिलों की समितियां पूर्ण करके पदाधिकारी/कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयाग में होने वाले विराट हिन्दू महासम्मेलन में बढ़—चढ़कर अपना सहयोग देने के लिये संकल्पित हैं। समापन सत्र में जितेंद्र बहादुर सिंह के नाम की घोषणा जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल जौनपुर के रूप में की गयी जिस पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। गोपाल श्रीवास्तव प्रान्त कार्याध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों एवं विभिन्न जिलों से आये लोगों का आभार व्यक्त करते हुए हिन्दू हेल्पलाइन तथा इंडिया हेल्थलाइन के कार्य की जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि इन दोनों संगठनों के सेवा कार्य की प्रमुख भूमिका महाकुंभ में रहेगी। संगठन के जिला पदाधिकारी से वृत निवेदन प्रान्त संगठन महामंत्री संजय दुबे ने किया।प्रान्तीय बैठक के उद्घाटन सत्र में अहिप के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद, प्रान्त कार्याध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव एडवोकेट, महामंत्री तरूण शुक्ल, संगठन महामंत्री संजय दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करते हुये मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, भारत माता एवं श्रद्धेय स्व. अशोक सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण किया। आचार पद्धति चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्रीअहिप ने किया जिसके बाद मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय व संचालन तरुन शुक्ल महामंत्री काशी प्रान्त ने किया।
बैठक में प्रभाकर तिवारी प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, वचीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, संजय दूबे प्रांत संगठन मंत्री, महेंद्र यादव मछलीशहर जिलाध्यक्ष अहिप, चंदन तिवारी जिलाध्यक्ष राबद मछलीशहर, कृष्ण दत्त दुबे विभाग कार्याध्यक्ष, कृष्ण कुमार उपाध्याय महामंत्री, सुजीत सिंह नगर मंत्री, शशांक सौरभ नगर महामंत्री राबद, प्रशांत अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जौनपुर, विजय सिंह जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, संतोष दुबे प्रान्त उपाध्यक्ष काशी प्रान्त, रिंकू सिंह जिला अध्यक्ष काशी राबद, डॉ सुभाष तिवारी अध्यक्ष इंडिया हेल्थ लाइन, अजीत त्रिपाठी जिला महामंत्री, वशिष्ठ नारायण मिश्र, धनश्याम शुक्ला सहित काशी प्रान्त के लगभग सभी जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।